14 जुलाई से
लक्ष्मणगढ़ | स्व. सीताराम नन्दलाल साबू स्मृति राज्य सतरीय ओपन स्टेट शतरंज टूर्नामेंट दि. 14 जुलाई से 17 जुलाई तक लक्ष्मणगढ़ में होगा | कुल पुरस्कार राशि एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपये है | प्रथम पुरस्कार ग्यारह हजार ग्यारह रुपये नकद प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी है | द्वितीय पुरस्कार आठ हजार एक सौ रुपये नकद – प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी है | तृतीय पुरस्कार छह हजार एक सौ रुपये नकद एवं प्रशस्ति पत्र तथा ट्रॉफी है | चालीस वें स्थान तक आने वाले खिलाड़ी को पुरस्कार मिलेंगे, कुल 56 पुरस्कार है | इसी तरह जिला स्तरीय, नगर स्तरीय श्रेष्ठ खिलाड़ी के लिये हजारों रुपयों के पुरस्कार है | इसके अलावा बालक – बालिका वर्ग में चौबीस हजार रुपयों के कुल पुरस्कार हैं, आयुक्रम में वरिष्ठ तथा खिलाड़ी भी पुरस्कृत किया जाएगा | टूर्नामेंट स्थान महावीर जांगिड़ भवन (राजकीय अस्पताल के पास) है | प्रवेशारम्भ हो गया है | प्रवेश शुल्क तेरह सौ रुपये – भोजन एवं आवास व्यवस्था सहित है | अन्यों के लिये आठ सौ रुपये प्रवेश शुल्क है | लक्ष्मणगढ़ नगर एवं तहसील के खिलाड़ी के लिये प्रवेश शुल्क मात्र चार सौ रुपये हैं | प्रवेश फॉर्म एवं शुल्क ऑन लाइन शतरंज एसोसियेशन को भेजा जा सकता है | टूर्नामेंट प्रभारी सुभाष रणवां (मो. 9772241000) है |