कोरोना कहर जारी आज फिर आए इतने संक्रमित इन क्षेत्रो से




THE BIKANER NEWS बीकानेर।कोरोना का संक्रमण भले ही घातक न हो, लेकिन ये अब धीरे-धीरे बढऩे लगा है। आंकड़े चौकानें वाले है। इस पर नजर डाले तो बीकानेर प्रदेश में संक्रमितों की संख्या में दूसरे स्थान पर जा पहुंचा है और विशेषज्ञों की माने तो जुलाई के शुरूआती दिनों में जो ट्रेंड दिख रहा है, उसे देखकर लगता है कि जुलाई में संक्रमण और बढऩे की आशंका है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि आज आएं संक्रमितों में इन्द्रा कॉलोनी निवासी 57 वर्षीय पुरूष,गंगाशहर निवासी 60 वर्षीय महिला,सुदर्शना नगर निवासी 58 वर्षीय पुरूष,रानीबाजार के क ालीमाता मंदिर के पास 50 वर्षीय पुरूष,यूजी हास्टल से 23 वर्षीय महिला,सर्वोदय बस्ती निवासी 26 वर्षीय पुरूष व 37 वर्षीय पुरूष,श्रीडूंगरगढ़ निवासी 65 वर्षीय महिला,जस्सूसर गेट निवासी 63 वर्षीय पुरूष,बंगला नगर निवासी 7 वर्षीय बच्ची व 57 वर्षीय पुरूष,मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी 39 वर्षीय पुरूष,तिलकनगर निवासी 39 वर्षीय पुरूष,वार्ड नं 2 जेठासर श्रीडूंगरगढ़ निवासी 36 वर्षीय पुरूष,भगवानपुरा बस्ती के 24 वर्षीय पुरूष,जेएनवीसी निवासी 63 वर्षीय पुरूष व 51 वर्षीय महिला,गंगाशहर निवासी 19 वर्षीय पुरूष,औद्योगिक क्षेत्र रानीबाजार निवासी 55 वर्षीय पुरूष,चौधरी कॉलोनी निवासी 50 वर्षीय महिला शामिल है। इनको मिलाकर आंकड़ा अब 306 जा पहुंचा है।