नयाशहर थाना क्षेत्र से बच्चे घुम होने की घटना जारी, आज फिर हुआ एक बालक गायब

बीकानेर। जिले में इन दिनों पिछले एक पखवाड़े से बच्चों के गायब होने से भय का माहौल बना हुआ है। शहर के नयाशहर थाना इलाके से पिछले दो बच्चे गायब हो गये है। जहां 29 जून को एक बालिका का अब तक पता नहीं लगा है कि मुक्ताप्रसाद सेक्टर नम्बर 13 में रहने वाले कमलेश मिश्रा के 13 वर्षीय बेटे रितिक मिश्रा सोमवार को अपने घर के सामने पार्क में शाम को 5 बजे से गुम हो गया है। बताया जा रहा है कि रितिक खेलने गया जो करीब तीन चार घंटे तक वापस नहीं आने पर घरवालों ने आसपास ढूंढने का प्रयास किया। लेकिन कहीं नहीं मिला जैसे ही बच्चे के लापता होने कि जानकारी युवा समाजसेवी प्रहलाद जोशी को मिली तो तुरन्त प्रभाव से घर परिवार व रिश्तेदारों के यहां पता किया लेकिन वहाँ भी नहीं मिला। रितिक मिश्रा के काली रंग की टी शर्ट व नीले रंग का कच्छा पहने रखा है जिसकी गुमशुदगी नजदीक थाने में दर्ज की गई है।