THE BIKANER NEWS:- बीकानेर; भारत देश संतो की भूमि रही है यहां बड़े बड़े ज्ञानी संतो का अवतरण हुआ है जिन्होंने सनातन धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है। कई संत ऐसे भी थे जिन्होंने पूरे विश्व भर में सनातन धर्म की पताका फहराई है। ऐसे ही एक संत श्री
ऋग्वेदिय पूर्वाम्नाय गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर ब्रह्मलीन श्रीमद् जगद्गुरु शंकराचार्य पूज्यपाद अनंत श्री विभूषित
स्वामी श्री निरंजन देव तीर्थ जी महाराज भी हूवे । उनके शिष्य श्याम व्यास ने बताया कि जिन्होंने गौ हत्या रोकने के लिए 1966 में दिल्ली में 76 दिन का अनशन किया था। 1978 में बीकानेर के पुष्करणा स्टेडियम में यज्ञ के दौरान केशर की बारिश हुई थी। गुरुदेव के शिष्य पूरे भारत मे है। उनके शिष्यों द्वारा कल 28 वा आराधना महोत्सव भाद्रपद शुक्ल प्रतिपदा
(मध्याह्वव्यापिनी? को मनाया जाता है जिसका कल ३ सितंबर को किराडू बगेची आयोजन होगा।
यह रहेगा कार्यक्रम-
रुद्राभिषेक – दोपहर ३ बजे
पादुका पूजन- सांय ७ बजे
तत्पश्चात महाप्रसाद
स्थान:-
किराडुओं की बगेची,
भालचंद्र गणेश जी मंदिर प्रांगण ।
शिष्य श्याम व्यास ने बताया कि बीकानेर के साथ भारत के इन शहरों में भी इनके शिष्य द्वारा यह महोत्सव बड़े हर्षोल्लास से
मनाया जाएगा और कई बड़े बड़े धार्मिक कार्यक्रम होंगे।
धर्मसम्राट करपात्र धाम, केदार घाट, काशी, उत्तर प्रदेश राधामाधव आश्रम,नेमावर, मध्य प्रदेश स्वामी करपात्री धर्मसंघ संस्कृत महाविद्यालय, बीकानेर, राजस्थान
अखिल भारतीय धर्मसंघ कोठी, सिविल लाइंस, दिल्ली इत्यादि अन्य कई स्थानों पर भी स्वामी जी के प्रिय शिष्यों द्वारा
दिनांक ०३/०९/२४ को भव्य धार्मिक आयोजन होंगे।