Breaking:-छबीली घाटी में चोरी, कुछ घँटे के लिए मकान बंद कर के निकला परिवार,पीछे से चोरो ने लाखों का माल किया पार:-देखे वीडियो

{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"addons":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}



 THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:- बीकानेर में दिनों दिन चोरो के हौसले बुलंद होते जा रहे है,अब तो ये हालात है कि दिन में भी शहर की गलियों में बने घरो को भी निशाना बना रहे है। ताज़ा मामला आज बुधवार सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की छबीली घाटी का है। छबीली घाटी निवासी टैक्सी चालक मोहन सिंह पंवार पुत्र मातवर सिंह पंवार ने बताया कि आज सुबह 11 बजे के आसपास उसकी पत्नी किसी काम से श्रीराम सर गए थी और में खुद घर से टैक्सी लेकर निकल गया था। दोपहर में करीब तीन बजे पत्नी का फ़ोन आने के बाद किसी काम से घर आया और ताला खोल कर अंदर गया तो देखा कि घर की लाइट जल रही थी अंदर गया तो लोहे की अलमारी के ताले टूटे पड़े मिले और लॉकर भी खुला था। अंदर रखा सोने का सामान, सोने की दो चूड़ियां,कानो के टॉप्स,दो सोने की अंगूठी,चांदी की पायल और अन्य सामान जिसकी कीमत लगभग पाँच लाख के करीब है गायब मिले और अलमारी में रखे पाँच हजार नगद और पेंट की जेब मे रखे पर्स में से भी 700 रुपये गायब मिले। सूचना मिलने पर कोतवाली थाने की पुलिस पहुची और पड़ताल की। सामने ही दूसरे घर पर सीसीटीवी कैमरे लगे है उनमें दो संदिग्ध युवक भी नज़र आए है। पड़ोसियों ने बताया कि दोपहर में तीन लोग गली में घूम रहे थे।जिनको मोहल्ले वासियों ने टोका भी था। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जानकारी जुटाई है और जांच कर रही है।

देखे वीडियो👇👇