बीकानेर के पांचू पुलिस थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। मामले में नामजद आरोपी महेन्द्र राम है। वह कक्कू का रहने वाला है। मामले की जांच कर रहे एएसआई ने बताया कि पीडि़ता की ओर से दी गई रिपोर्ट में बताया कि आरोपी उसके खेत में अनाधिकृत रूप से घुस आया। आरोप है कि आरोपी ने उसका हाथ पकड़ा तथा उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।