breaking news आज फिर दी कोरोना ने दस्तक, दो डिजीट में आए संक्रमित By admin - July 6, 2022 Facebook Twitter Google+ Pinterest WhatsApp बीकानेर में आज फिर कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। बीकानेर में आज 10 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। आज आए संक्रमित मरीज जैतसर, आदर्श कॉलोनी, गंगाशहर, लूणकरणसर, शिववैली, नोखा और मिलिट्री हॉस्पिटल आदि क्षेत्रों से हैं।