बीकानेर। अश्लील व आपत्तिजनक वीडियो क्लिक व फोटो ब्लैकमेल व देहशोषण का हथियार बनते जा रहे है। इस प्रकार के मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बीकानेर के श्रीकोलायत पुलिस थाना क्षेत्र में फिर ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां नामजद आरोपी पर दुष्कर्म करने व अश्लील व आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने तथा लगातार देहशोषण करने का आरोप दुष्कर्म पीडि़ता ने लगाया है। पीडि़ता ने इस आशय की रिपोर्ट श्रीकोलायत थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि आरोपी शिवलाल है। जो कि गडिय़ाला का रहने वाला है। रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी रात के समय उसके घर आया। जहां उसको अकेला देख आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया तथा अश्लील व आपत्तिजनक अवस्था में वीडियो क्लिक बना ली। जिसको वायरल करने की धमकी देकर आरोपी उसको ब्लैकमेल व लगातार देहशोषण कर रहा है। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।