THE BIKANER NEWS:- बीकानेर;- गणेश चतुर्थी पर्व को लेकर आज सुबह से ही गणेश मंदिरों में दर्शनार्थियों की कतारें रही। लोगों ने गणेशजी के दरबार में सुख-समृद्धि की कामना की। मोदक का भोग लगाया। फड़ बाज़ार विजयवर्गीय भवन गणेश मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ रही। पुजारी दाऊ लाल किराडू ने सुबह पंचामृत से अभिषेक किया और बाद में विशेष श्रृंगार व आरती की। साथ ही पं. दाऊलाल, किराडू सानिध्य में पश्चिम विद्यायक श्री मान जेठानन्द जी त्यास
का सम्मान किया गया। ओमप्रकाश देवा
अजय गाँधी, शुभम गाँधी, सागर गांधी, महेश, नरेश, किराडू, मोहन, ओमप्रकाश
उपस्थित रहे।
बीकानेर की खबरे देखने के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से और फेसबुक पेज इंस्ट्राग्राम पेज यूट्यूब को भी फॉलो करें