बाबो भली करे सेवा संस्था पूनरासर पदयात्रियों के लिए भोजन और जल की व्यवस्था लेकर रवाना

{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"addons":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर। बाबो भली करे सेवा संस्था के पदाधिकारी चंचल व्यास ने बताया की संस्था बाबा पूनरासर के मेले में पैदल यात्रियों और भक्तों के लिए कन्हेयालाल जी की प्याऊ पर भोजन और जल की व्यवस्था करती है। यह व्यवस्था पिछले 17 वर्षों से चल रही है और इस 18 वे वर्ष भी संस्था द्वारा समस्त पुनारासर पदयात्रियों और मेले में जाने वाले भक्तों के लिए भोजन और जल की व्यवस्था की जाएगी।

संस्था के समस्त पधाधिकारी और कार्यकर्ता जिसमें अशोक व्यास, सीमांत डागा , गंगाधर व्यास, लक्ष्मीनारायण, महेश पुरोहित, महेश रंगा, मनोज, प्रेम, पुरुषोत्तम, बृजमोहन और अन्य समस्त कार्यकर्ता पूर्ण जोश और जयकारों के साथ सेवा शिविर में रवाना हुवे साथ में जूनियर बटालियन भी यश व्यास के साथ रवाना हुई है।