THE BIKANER NEWS:- एलन मस्क फिलहाल दुनिया के सबसे रईस शख्स हैं। अपनी कारोबारी रणनीतियों के चलते लगातार चर्चा में रहने वाले अरबपति कारोबारी मस्क 2027 तक दुनिया के पहले खरबपति (first trillionaire in the world) बनने की राह पर हैं। दुनिया के अरबपतियों की धन-दौलत को ट्रैक करने वाली Informa Connect Academy की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
रॉकेट की रफ्तार से बढ़ रही मस्क की दौलत
एलन मस्क इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी Tesla के सीईओ हैं। इसके अलावा, मस्क की अपनी प्राइवेट रॉकेट कंपनी भी है। वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) का अधिग्रहण भी कर चुके हैं। इन्फोर्मा कनेक्ट एकेडमी के मुताबिक, मस्क की दौलत 110 प्रतिशत की औसतन सालाना दर की तेजी से बढ़ रही है।
अडानी बनेंगे दुनिया के दूसरे सबसे अमीर खरबपति
Bloomberg Billionaires Index के मुताबक दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में मस्क फिलहाल 237 बिलियन डॉलर की नेट वर्थ के साथ नंबर 1 पर हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मस्क के बाद खरबपति (trillionaire) का स्टेटस पाने वाले दूसरे कारोबारी भारत के उद्योगपति गौतम अडानी हो सकते हैं।
अडानी ग्रुप (Adani Group) के फाउंडर और चेयरमैन गौतम अडानी की दौलत अभी सालाना औसतन 123 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है और अगर संपत्ति में इजाफे की यही रफ्तार रही तो अडानी 2028 तक दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन जाएंगे। बता दें कि अभी गौतम अडानी दी कुल नेट वर्थ 7,14,460 करोड़ रुपये (85.5 बिलियन डॉलर) है