माहेश्वरी धर्मशाला में होगा सुविधाओं का विस्तार : प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी की अध्यक्षता में हुए विभिन्न अनुमोदन

{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"addons":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर , दिनांक 9 सितम्बर। पीबीएम राजकीय चिकित्सालय के पास स्थित माहेश्वरी धर्मशाला में विकास कार्यों के विस्तार को लेकर सोमवार को प्राचार्य कक्ष में प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुणाज सोनी की अध्यक्षता में माहेश्वरी धर्मशाला संचालित करने वाली संस्था पदाधिकारियों के साथ एक बैठक आहूत हुई।

बैठक के दौरान मरीजों और उनके परिजनो के लिए सुविधा विस्तार को लेकर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए लिए गए :

धर्मशाला में सोलर पैनल लगवा के ग्रीन एनर्जी के उपयोग लिया जाएगा।

धर्मशाला के 5 कमरे और 5 फ्लैट वातानुकूलित किए जायेंगे।

लॉबी में टेलीविजन सहित अन्य सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा
आवश्यक होने में और भी विकास कार्य करवाए जायेंगे ।

आपको बता दें कि आम जन के उपयोग हेतु माहेश्वरी धर्मशाला का निर्माण वर्ष 1975 मे हुआ, वर्ष 1985 तथा कोरोना काल में इसका विस्तार हुआ। यह धर्मशाला नो प्रॉफिट नो लॉस के सिद्धांत पर संचालित है फिलहाल धर्मशाला में 113 कमरे है सभी नॉन एसी है लेट बाथ व किचन अटैच है। धर्म शाला में कुल 17 फ्लैट है । बैठक के दौरान पीबीएम अधीक्षक डॉक्टर पीके सैनी मौजूद रहे।

बैठक के दौरान माहेश्वरी धर्मशाला संचालन समिति के ये पदाधिकारी रहे उपस्थित :

श्रीगोपाल राठी, गजानंद राठी, हनुमान प्रसाद राठी, कन्हैया लाल तापड़िया, शिवकुमार तापड़िया, कमलेश मोहता, जगदीश राठी, त्रिलोक गहलोत