आज फिर आए इतने संक्रमित इन क्षेत्रों से

बीकानेर में आज फिर कोरोना के आंकड़े ने उछाल मारी है। बीते एक सप्ताह में कोरोना के 50 से ज्यादा मामले सामने आए हैं वही आज बीकानेर में एक साथ 17 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है।

कोरोना संक्रमित मरीज

आज राणीसर, चौखुन्टी,बंगला नगर,दाऊजी मंदिर के पास, पारीक चौक, ईदगाह बारी के अंदर, सुदर्शना नगर, सोनगिरि कुआ, रोशनी घर चौराहा, रवि विहार एवं मिल्ट्री हॉस्पिटल आदि इलाकों से है ।