बाबा रामदेव जी का हुआ भव्य श्रंगार और छप्पन भोग का आयोजन

{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"addons":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

THE BIKANER NEWS. आज मुरलीधर रोड के रामदेव जी मंदिर में अभिषेक एवं महाप्रसाद का आयोजन किया गया। इसमें प्रमुख रूप से पंडित राजेश पुरोहित संजीव संजीव पुरोहित श्रंगार किया एवं महाप्रसाद और कढ़ाई का आयोजन स्वर्गीय पंडित कपिल देव जी ओझा के याद में हर साल की भांति इस साल भी किया गया। इसमें गणेश दास जी ओझा भवानी शंकर जी ओझा नवरत्न रंगा गोपाल जी छंगानी पंडितदीनदयाल जी बंटी जी व्यास राजेश कुमार ओझा मेघराज जी ओझा ईश्वर नारायण हर्ष दाऊजी हर्ष दीपक ओझा राधा कृष्ण ओझा जयप्रकाश ओझाअक्षय उपाध्याय योगेश जोशी नवरत्न ओझा दाऊ दयाल जी ओझा पवन देराश्री मोहित सुथार रामलाल चूरा एवं बाबा रामदेव पार्क मोहल्ला विकास समिति का सहयोग रहा।

मुरलीधर व्यास नगर मे हुआ छप्पन भोग का आयोजन

मुरलीधर व्यास नगर मे रामदेवजी का भव्य श्रंगार अभिषेक एवं महाआरती का आयोजन किया गया।आयोजन से जुड़े झंवरीलाल,कपिल,नवरतन ने बताया कि बाबरामदेव जी का अभिषेक किया गया। साथ ही श्रंगार एवं छप्पन भोग का आयोजन किया गया।बाद मे बाबा की महाआरती की गई।