THE BIKANER NEWS. बीकानेर। जिले में आत्महत्या करने के मामले थम नहीं रहे है। दिन प्रतिदिन इस प्रकार के मामलों में इजाफा हो रहा है। चिंता का विषय तो यह है कि आत्महत्या करने वाले हर उम्र के लोग शामिल है। शहर के नयाशहर थाना इलाके में एक 20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर ईहलीला समाप्त कर ली है। जानकारी मिली है कि लाली बाई बगेची के पीछे रहने वाले योगेश पुत्र श्याम सुंदर ने घर मे कमरे में छत पर लगे हुक से साड़ी से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। इस सम्बंध में मृतक के मामा विनोद शर्मा ने मर्ग दर्ज करवायी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। आत्महत्या के बाद परिवारजनों का रो रोकर बुरा हाल है।युवक ने इस प्रकार का खौफनाक कदम क्यों उठाया। इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है।