Bikaner:-दिन दहाड़े खड़ी टैक्सी के गल्ले में रखे रुपये और मोबाइल लेकर पार,घटना सीसीटीवी में कैद,देखे वीडियो

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर:- बीकानेर में चोरी और छीनाझपटी की घटनाएं दिनों दिन बढ़ती जा रही है अब तो दिन दहाड़े भरे बाज़ार में भी बदमाश वारदातों को अंजाम दे रहे है । ताज़ा मामला जयनारायण व्यास कॉलोनी क्षेत्र का है। परिवादी चौखुटि निवासी कन्हैया लाल स्वामी ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि वह टैक्सी चालक है और अपनी टैक्सी में साग सब्जी या अन्य सामान दुकानों गोदामो में सप्लाई करने का काम करता है। 10 सितंबर 2024 को दोपहर 12 बजे के आसपास टैक्सी में सामान पहुचाने जयनारायण व्यास कॉलोनी शिवबाड़ी रोड एचडीएफसी बैंक के सामने मुम्बई चाट मसाला पर गया था। वहां पर टैक्सी खड़ी कर अंदर दुकान में सामान देने गया। वापस आया तो देखा कि मेरी टैक्सी के गल्ले में रखा मोबाइल फ़ोन और उसने रखे 8000-10000 रुपये गायब थे। उक्त घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी जिसमे तीन युवक मोटरसाइकल पर आते है और एक युवक टैक्सी के गल्ले से सामान निकालता दिखाई दे रहा है। गल्ले में रखे  रुपये किसी किसी और को देने थे जो चोरो ने पार कर दिए।पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

देखे वीडियो द बीकानेर न्यूज़ के इंस्टाग्राम पर👇👇👇https://www.instagram.com/reel/C_7pnxzBW0G/?igsh=dTZ0c25uNGZxZW81