THE BIKANER NEWS:- Monsoon Update: राजस्थान में 16 सितंबर तक किसी भी जिले में बारिश होने की संभावना नहीं है। इसके बाद प्रदेश में एक बार फिर 17 सितंबर से मौसम करवट लेगा और बारिश का सिलसिला शुरू होगा। पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा दर्ज की गई और पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश कुंवारिया (राजसमन्द) में 7 एमएम दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में राजस्थान में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री श्रीगंगानगर तथा सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री धौलपुर में दर्ज किया गया
मौसम विभाग ने राजस्थान में 17, 18 और 19 सितंबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 17 सितंबर को चार जिले अलवर, बांसवाड़ा, बारां और भरतपुर जिले में बारिश में बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। 18 सितंबर को अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, प्रतापगढ़ और सवाई माधोपुर जिले में बारिश होने के आसार हैं। 19 सितंबर को अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, जयपुर, झालावाड़, धौलपुर, डूंगरपुर, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद और सवाईमाधोपुर जिले में बारिश होने की भविष्यवाणी मौसम विभाग ने की है।