कुलदेवी डेहरू माता सेवा समिति द्वारा होने वाले राष्ट्रीय स्तरीय पुरोहित एवं लव ओझा(सारस्वत) गौरव सम्मान समारोह का हुआ डिजिटल प्रमोशन

{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"border":1,"addons":1,"transform":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:- महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के पास नाल रोड़ पर स्थित डेहरू माता मंदिर मे आज राष्ट्रीय स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन का डिजिटल प्रमोशन किया गया।
मीडिया प्रभारी उमेश पुरोहित ने बताया कि संस्था के संयोजक जेठाराम पुरोहित और शंकर पुरोहित द्वारा सम्मान समारोह का फॉर्म जारी किया गया।
कार्यक्रम समन्वयक भंवर पुरोहित ने बताया कि समिति द्वारा राष्ट्रीय स्तर के इस सम्मान समारोह में समस्त पुरोहित,भदानी,लवओझा (सारस्वत) के बच्चो को सम्मानित किया जाएगा।
समिति अध्यक्ष एड.पवन पुरोहित ने बताया कि कक्षा 10, 12, स्नातक,स्नातकोत्तर मे 70% एवं किसी भी प्रतोयोगी परीक्षा मे चयनित समाज के बच्चों को समिति द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
उमेश पुरोहित ने बताया कि मेधावी छात्र एवं छात्राओं को प्रोत्साहित करके समाज भावी पीढ़ी के बेहतर भविष्य का खाका तैयार कर सकता है। विद्यार्थी देश का वर्तमान और भविष्य होते है। इन्हें बेहतर शिक्षा देकर ही हम उन्नतिशील समाज का निर्माण कर सकते है।
कार्यक्रम में रामरतन पुरोहित,एड.अनिल पुरोहित,एड.रमेश पुरोहित,पुजारी अनिल पुरोहित,रूपचंद पुरोहित जज्जू,मास्टर पवन पुरोहित,मुकेश पुरोहित,सुनील पुरोहित,श्याम पुरोहित, आदि उपस्थित रहे।