न्यायिक अधिकारियो के तबादले बीकानेर के बुलाकी दास व्यास को ऐडीजे संख्या 1 अनूपगढ़ लगाया गया




बीकानेर:- हाई कोट प्रशासन ने जिला जज के न्यायिक अधिकारियों के स्थानांतरण करते हुए रजिस्ट्रार जनरल की ओर से जारी आदेश के अनुसार रवि शर्मा को जिला एवं सत्र न्यायाधीश करौली, केशव कौशिक को जिला एवं न्यायाधीश झालावाड़, प्रमोद माली को जज विशेष कोर्ट नागौर, योगेश शर्मा को कोटा मे विशेष कोट का न्यायाधीश, अमित सहलोत को विशेष कोर्ट संख्या दो चित्तौड़गढ़, नवीन चौधरी को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश बांसवाड़ा, अश्वनी शर्मा को एडीजे झालावाड़, अनिल शर्मा को एपीजे रायसिंहनगर, बुलाकीदास ब्यास को एडीजे संख्या 1अनूपगढ़, गोपाल सैनी को एडी जे भीनमाल,रविकांत जिंदल को एडीजे धौलपुर, महेंद्र अग्रवाल को एडीजे सरदारशहर, राकेश गोयल को ऐडीजे बेंगु, कृष्णा मुरारी जिंदल को ऐडीजे मालपुरा, विनोद शर्मा को ऐडीजे सख्या तीन भीलवाड़ा, ऋषि कुमार को ऐडीजे रतनगढ़, जयपाल जानी को ऐडीजे डूंगरगढ़ तथा गणपत लाल बिश्नोई को ऐडीजे सुमेरपुर लगाया गया है