THE BIKANER NEWS:- बीकानेर:- बीकानेर के मौहता चौक श्री आनंद भैरव मंदिर वाली गली में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा टला। हर्षो के चौक के पीछे बनी छोटी गली में एक पुराने और झर्झर अवस्था मे बंद पड़े मकान की दीवार का बड़ा हिस्सा अचानक से गिर गया। ग़नीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नही हुआ। स्थानीय निवासियों ने बताया कि इसकी एक दीवार बीस दिन पहले भी गिर गयी थी जिसका मलबा भी पड़ोसियों ने ही उठवाया था। नगर निगम प्रसाशन से भी इसकी शिकायत कर दी गयी थी फिर भी कोई कार्यवाही नही हुई। ये मकान गली के अंदर है और लोगो का आना जाना काफी कम है इसकी वजह से बड़ा हादसा नही हुआ । लेकिन जो आसपास में रहते है उनकी जान को जरूर खतरा रहता है ।पड़ोसी ने बताया कि उसकी माता जी बस अभी अभी दीवार के नीचे से निकली ही थी और ये पुरानी दीवार धड़ाम से गिर गयी। भगवान का शुक्र है कोई अनहोनी नही हुई । शहर की गलियों में ऐसे कई पुराने बन्द मकान पड़े है जिनकी सुध ना निगम प्रसाशन ने रहा है ना उनके मकान मालिक । अगर कोई बड़ा हादसा होता है तो उसकी जिम्मेदारी किस की होगी
देखे वीडियो👇👇👇
The bikaner news के फेसबुक पेज पर देखे वीडियो और पेज को फॉलो जरूर करे
https://www.facebook.com/share/v/Wzo7X8cLYXnT1uz7/?mibextid=oFDknk