बीकानेर। सोशल मीडिया के दुरुपयोग करने वालों को सदुपयोग का संदेश देते हुए शेड्स ऑफ बीकानेर, डेट बीकानेरी गर्ल व मोहन अग्रवाल ने मिलकर कैंसर पीड़ित बच्ची के लिए एक लाख रूपए की धनराशि जुटाई है। एडवोकेट अशोक विश्नोई ने बताया कि सभी फेसबुक व इंस्टाग्राम पेज़ ने मिलकर एक दिवसीय अभियान चलाया था। सोशल मीडिया यूजर्स बच्ची की मदद के लिए आगे आए और सभी के योगदान से एक लाख इकट्ठा हो पाए।
बुधवार शाम कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल के हाथों एक लाख रुपए की राशि का चेक 15 वर्षीय कैंसर पीड़िता निकिता की माता को प्रदान करवाया गया। बिन्नाणी चौक निवासी निकिता बोन कैंसर से पीड़ित हैं।
इस दौरान एडवोकेट अशोक विश्नोई, अयान, मोनिका, मोहन अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।


