THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:-खेल वह जगह है जहां अपनी समस्याओं को स्वयं हल करना सीखते हैं खिलाड़ी,
बीकानेर : 68 वीं जिला स्तरीय 17/19 वर्ष छात्र/छात्रा वुशु प्रतियोगिता का आयोजन शहर के एनडी मॉर्डन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के तत्वाधान में राबाउमावि बारह गुवाड़ में हुआ । समिति सदस्य मोहर सिंह सलावद ने बताया कि मंगलवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ अतरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सुनील बोड़ा के मुख्य आतिथ्य में किया गया। बोड़ा ने खेल ध्वज फहराकर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया व कहा की आप अच्छा खेलकर अपना व अपने स्कूल सहित जिले का नाम रोशन करे। खेल वह जगह है जहाँ वे अपनी समस्याओं को स्वयं हल करना सीखते हैं और सीखते हैं कि दुनिया इतनी डरावनी नहीं है। खेल वह जगह है जहाँ वे साथियों के साथ घुलना-मिलना सीखते हैं और दूसरे के नज़रिए से देखना और सहानुभूति का अभ्यास करना सीखते हैं।विशिष्ट अतिथि अरविंद व्यास ने कहा की खेल से बच्चो के विकास में भी काफी मदद मिलती है। खेल खेलने से शरीर में फुर्ती बनी रहती हैं साथ ही खेल से हम स्वस्थ जिंदगी जी सकते हैं। इसलिए जब भी मौका मिले अवश्य खेलना चाहिए। संयोजक सुनील कुमार हर्ष ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन 16 सितम्बर शुरू हुआ है और 20 सितम्बर को समापन समारोह का आयोजन करके विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता में कोच गणेश हर्ष,निर्णायक मंडल में रामविलास,राजूनाथ सिद्ध,अरुणा व सहयोग के रूप शिवम आचार्य,अभिलाषा रंगा,गीता चौहान,अनुराधा स्वामी,हनुमान दान बिट्ठू,अर्चना तंवर व विशेष सहयोग मोहर सिंह सलावद, आदित्य नारायण व्यास का रहा। प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों में वुशू खेल का रोमांच देखने को मिला। कार्यक्रम में आभार संयोजक शाला के प्राचार्य नरेंद्र कुमार रंगा व सचिव संतोष व्यास ने जताया।