उदय क्लब के 8 खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय स्कूल फुटबॉल प्रतियोगिता में चयन

{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"border":1,"addons":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

THE BIKANER NEWS:- -बीकानेर 68वी राज्य स्तरीय अंडर 17 और अंदर-19 की लडके और लड़की फुटबॉल प्रतियोगिता में मास्टर उदय कल्ब के 8 खिलाड़ियों का चयन हुआ । क्लब के
सचिव शंकर बोहरा ने बताया कि मास्टर उदय क्लब में हर साल स्कूल मे एक या दो बच्चे स्कूल नेशनल खेलते है स्कूली प्रतियोगिता में जिला स्तर पर 30 से अधिक स्कूलों से भाग लिया एंव उनमें से 8 खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तर पर हुआ । क्लब के Nis कोच नारायण बिस्सा ने बताया कि क्लब से गौरव वासु, सूरज कल्ला, निमल स्वामी, अंडर-19 में चयन हुआ और अंडर 17 में कान्हा व्यास, कार्तिक आचार्य, शिव कड़ेला का चयन राज्य स्तर प्रतियोगिता में हुआ है । अंडर 17 की लड़कियो में दो खिलाड़ियों साक्षी प्रजापत, हरिप्रिया का चयन हुआ क्लब के शिव शंकर जागा, पंडित महेंद्र व्यास, जेपी व्यास,संतोष कुमार रंगा, मनीष स्वामी, शिवकुमार जोशी, महेश बोहरा, कवर लाल, भंवरलाल, शिवकुमार, किशन बोहरा, Nis कोच गोकुल जोशी, उमाशंकर जोशी, श्याम हर्ष, सदन पुष्करणा, पंकज सुथार, आशुतोष पुरोहित, बालमुकुंद पुरोहित, गजेंद्र सिंह, गौरी शंकर पुरोहित, मुकेश व्यास, ब्रह्मदेव पुरोहित, देवांश पुरोहित, गौतम बिस्सा, भुवनेश बिस्सा, आदि चंदन बोहरा, cp बोहरा भविष्य शर्मा, हितेश, निरंजन चौधरी, रोहिताश, सोनू, जितेंद्र डूंगर रंगा, प्रेम रंगा गणेश रंगा ने शुभकामनाएं प्रेषित की।
क्लब के 8 खिलाडी राउमावि, बारहगुवाड़ की 2 लड़कियो का चयन हुआ 5 खिलाडीयो एम.एम. स्कूल के है एक दिल्ली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल का छात्र का चयन हुआ है क्लब के सीनियर खिलाड़ियों ने शारीरिक शिक्षकों को धन्यवाद दिया