THE BIKANER NEWS:- श्री विश्वकर्मा मंदिर,लक्ष्मी नाथ श्री विश्वकर्मा सूत्रधार सम्पति ट्रस्ट,बीकानेर के ट्रस्टी व सामाजिक कार्यकर्ता चौरू लाल सुथार ने अवगत कराया कि कल श्री विश्वकर्मा पूजा दिवस के पावन अवसर पर श्री विश्व कर्मा सूत्रधार सम्पति ट्रस्ट,बीकानेर तथा श्री बीकानेर विश्वकर्मा सेवा संघ संस्थान बीकानेर के सयुंक्त तत्वाधान में श्री विश्वकर्मा मंदिर लक्ष्मी नाथ घाटी,बीकानेर में ट्रस्ट और संस्थान के सभी गणमान्य सदस्यों एवं समाज बंधुओ द्वारा श्री विश्वकर्मा जी का पूजन बड़े ही धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर सुबह 4.30 बजे भगवान का पंचामृत अभिषेक किया गया तथा भगवान का वस्त्राभूषण से अलंकृत कर 7.30 बजे महाआरती की गई श्री बीकानेर विश्वकर्मा सेवा संघ संस्थान के संरक्षक श्री चतुरभुज नागल, अध्यक्ष श्री परमेश्वर प्रसाद चुयल, मंत्री गणेश नागल, कोषाध्यक्ष शिव कुमार बामनिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल कुलरिया, मिडिया प्रभारी कैलाश माकड व अन्य कार्यकारिणी सदस्य तथा सूत्रधार सम्पति
ट्रस्ट के अध्यक्ष पवन सुथार,(माकड़)उपाध्यक्ष लाल चंद खोखा,सचिव बाबू लाल सुथार(माकड़),सह सचिव मघाराम सुथार,(धामू) राधाकिशन मांडण, राम बूढड़, बाबू लाल मोटियार,शंकर लाल नागल, देवकिसन गैपाल,चौरूलाल माण्डन,बाबू लाल कुलरिया, श्रीकिशन मण्डन,मघाराम माकड़ व समाज के वरिष्ठ प्रभुद्ध व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे, जिनमे राधाकिशन जी मंडण, महेश बामनिया, निमेष कुलरिया, लक्ष्मण डोयल मौजूद थे। पूजन के बाद सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।