खबर के बाद चेता निगम प्रसाशन,कल गिरे मकान पर चिपकाया नोटिस,सुरक्षा के किये इंतजाम

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, शहर में बारिश की वजह से लगातार पुराने और झर्झर अवस्था मे वर्षो से बंद पड़े मकान गिर रहे है। कल भी मौहता चौक की श्री आनंद भैरव मंदिर वाली गली में एक मकान का हिस्सा गिर गया था। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नही हुआ। द बीकानेर न्यूज़ ने  खबर और वीडियो के जरिये इस मुद्दे का उठाया था। द बीकानेर न्यूज़ आगे भी ऐसे मुद्दे लगातार निगम प्रसाशन के संज्ञान में लाता रहता है। खबर और वीडियो वायरल होंने के बाद निगम प्रसाशन ने तुरतं कार्यवाही करते हुवे  मकान के बाकी हिस्सों को लकड़ियों से सहारा देकर सुरक्षा की माकूल व्यवस्था करवाई और घर पर नोटिस चिपकाकर तीन दिन में मकान मालिक को घर को ठीक करवाने या गिराने के आदेश दिए है । पड़ोसियों ने बताया कि मकान मालिक की या उनके रिस्तेदारो की तरफ से भी आकर गये है और आज या कल मे जो भी उचित कार्य होगा करवाएंगे। हालांकि शहर के अंदरूनी इलाको की तंग गलियों में ऐसे कई मकान है जिनकी वजह से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। निगम प्रसाशन को इन सब पर भी जल्द से जल्द संज्ञान लेना चाहिये।