शहर के इस थाना क्षेत्र में 32 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर समाप्त की जीवनलीला

जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो युवकों द्वारा आत्महत्या करने के मामले सामने आए है। कोटगेट थाना क्षेत्र में फड़ बाजार निवासी आसीद हुसैन (32) ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में मृतक के पिता अजीज अहमद ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि उसका पुत्र आसीद शादीशुदा है। जो उसके साथ रहता है। नौ सितंबर को आसीद ने घर में फांसी लगाने का प्रयास किया था। जिस पर परिवार के लोगों ने तुरंत उसे पीबीएम हॉस्पिटल लेकर गए, जहां उसे भर्ती करवाया। 17 सितंबर को ईलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।