हीरो मोटोकॉर्प ने हीरो पैशन में जोड़ी उन्नत तकनीक,एडवांस्ड ‘कनेक्टेड’ विशेषताओं के साथ पेश किया Passion ‘XTEC’

THE BIKANER NEWS.अपनी आक्रामक उत्पाद रणनीति पर आगे बढ़ते हुए, मोटरसाइकिल और स्कूटर के दुनिया के सबसे बड़े निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने नयी हीरो पैशन ‘XTec’ पेश की है। नयी हीरो पैशन ‘XTec’ स्टाइल, सुरक्षा, कनेक्टिविटी और आराम का एक आदर्श मेल है। मोटरसाइकिल में फर्स्ट-इन-सेगमेंट प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एसएमएस और कॉल अलर्ट, रियल-टाइम माइलेज इंडिकेटर, लो-फ्यूल इंडिकेटर, साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ जैसी खूबियां हैं। अपने सेगमेंट में पहले फीचर्स और पैशन ब्रांड का भरोसा और विश्वसनीयता पैशन ‘XTec’ को सेगमेंट में दूसरों से अलग बनाते हैं।
सभी हीरो मोटोकॉर्प डीलरशिप्स पर पैशन ‘XTec’ का रु 75,290 में ड्रम वैरियेंट और रु 79,120 में डिस्क वैरियंट 5 साल की वारंटी के साथ उपलब्ध है। आप बुकिंग के लिए अपनी नज़दीकी हीरो डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।
हीरो मोटोकोर्प लिमिटेड के स्थानिय डीलर राजाराम धारणिया ऑटोमोबाइल्स पर इस मोटरसाइकिल की भव्य लोंचिन एडीएम सिटी श्री पंकज शर्मा जी के कर कमलो द्वारा की गई इस मोके पर धारणिया ग्रुप के चेयरमेन श्री राजाराम धारणिया,एमडी रामरतन धारणिया,भावेश बेगानी,मनीष सोलंकी, बी.एस.राठौर व सम्माननिय ग्राहक उपस्थित रहे I
लॉन्च के मौके पर उपस्थित राजाराम धारणिया ऑटोमोबाइल्स के जनरल मेनेजर मदन शर्मा ने बताया अपने नए स्टाइल और नए नजरिये से पैशन XTec नई उम्र के बाइक सवारों को अपनी और आकर्षित करेगी। इसी के साथ यह अपने आधुनिक फीचर्स के साथ इस श्रेणी में नए मानदंड तय करेगी। हमारे “XTec” प्रॉडक्ट्स की रेंज, जिसमें स्पेंलडर+ XTec, ग्लैमर 125 XTec, प्लेज़र+110 XTec और डेस्टिनी 125 XTec शामिल हैं, को उपभोक्ताओं की ओर से काफी बेहतर रिस्पॉन्स मिला है। हमें यह पूरी उम्मीद है कि पैशन XTec इस ट्रेंड को बरकरार रखेगी।“