ग्वालियर में चमके बीकानेर के तीरंदाज़,जीते मेडल

THE BIKANER NEWS:बीकानेर:- ग्वालियर में सीबीएसई वेस्ट ज़ोन राज्य स्तरीय तीरंदाज़ी प्रतियोगिता 15 से 18 सितंबर तक आयोजित हुई जिसमे अंडर 14 श्रेणी (कंपाउंड) में बीकानेर के सार्दूल क्लब तीरंदाज़ी अकैडमी के भाविक खत्री ने गोल्ड मेडल और विहान खत्री ने यंगेस्ट रैंकर का ख़िताब हासिल कर ब्रोंज मेडल पर निशाना साधा और रिकर्व आर्चरी में निशा कुमारी ने ब्रोंज मेडल तथा रितिका गुर्जर ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया
अंडर 19 रिकर्व श्रेणी में अकैडमी के गौरवादित्य सिंह राठौर ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया और इन सभी खिलाड़ियों ने नेशनल्स में स्थान पक्का किया इनके कोच मुकेश सुथार और राम स्वामी ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया तथा साथ ही सार्दूल क्लब के सचिव हनुमान सिंह राठौड़ अध्यक्ष तेज अरोड़ा, तीरंदाज़ी अध्यक्ष अजय सिंह भटनागर व सचिव राजेंद्र स्वामी ने चयनित तीरंदाज़ों को बधाई दी ।