बीकानेर। शहर के पवनपुरी इलाके में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक निजी अस्पताल के अडरग्राण्ड में आग की लपेट उठी। मिली जानकारी के अनुसार पवनपुरी इलाके के अग्रवाल यूरोलिजि आई एण्ड केयर सेंटर के नीचे एक निजी लैब अडरग्राण्ड में आग लग गई। आग की लपटे बहुत तेज होने के कारण स्थानीय लोगों बुझाने में असमर्थ है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है और दमकलें भी पहुंची खबर लिखे जाने तक आग पर काबू पाने के प्रयास किये जा रहे है। आग इतनी भयंकर है कि पूरे पवनपुरी इलाके में धूआ ही धूंआ हो गया है। पुलिस ने एकबारगी रास्ता बंद कर दिया ।