THE BIKANER NEWS.बीकानेर में दुष्कर्म के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैl हालाँकि पुलिस इन्हें रोकने के काफी प्रयत्न कर रही है लेकिन अफ़सोस मामले लगातार बढ़तेजा रहे है lआज जिले के जेएनवीसी थाना इलाके में एक युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने की घटना सामने आई है। जेएनवीसी थाने से मिली जानकारी के अनुसार युवती ने बताया कि आरोपी आकाश पुत्र नोरताराम जाति वाल्मीकी व उसका दोस्त संजय चारु निवासी निगम भण्डार ने पहले कोल्ड ड्रिक पिलाई जिसको पीने के कुछ देर बाद ही में बेहोश हो गई। उसके बाद दोनों ने मिलकर मेरे साथ दुष्कर्म कर मेरा अश्लील वीडियों बना लिया। यह घटना 6 जून 2020 की है लेकिन डर के मारे पुलिस व घर वालों को नहीं बताई लेकिन आरोपियों ने कुछ दिनों बाद वीडियों वायरल करने की धमकी देकर मेरे साथ 3 जुलाई तक मेरे साथ कई बार दुष्कर्म किया है। पुलिस ने इस मामले में कई धाराओं को मामला दर्ज कर जांच वृत्ताधिकारी पवन कुमार को दी गई है।