THE BIKANER NEWS.बीकानेर। बीकानेर के सौन्दर्यकरण व मार्गों को चौड़ा करने के उद्देश्य से अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन के शुरू हुए अभियान की स्थिति तू डाल-डाल, मैं पात-पात जैसी बनी हुई है। अतिक्रमण हटाने के बाद फिर से उसी स्थान पर यथास्थिति सामने आ रही है। यानी अतिक्रमण हटाने के बाद फिर से उसी स्थान पर अतिक्रमण होने की बात सामने आ रही है।
नगर निगम प्रशासन ने लगभग एक माह पूर्व बीके स्कूल के पास अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करते हुए दुकानों के आगे बने छप्पर व चौकियों को तोडऩे की कार्रवाई की थी। अतिक्रमण हटाने के एक माह बाद एक बार फिर से निगम प्रशासन को अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ी। इसके तहत बुधवार को बीके स्कूल के निकट पहुंचे निगम के दस्ते ने बुलडोजर के सहारे अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है। उधर निगम का कहना है कि यहां पहली दफा कार्रवाई की है। पहले इनको निर्देश दिए गए थे। निर्देश के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटा तो मजबूरन निगम को कार्रवाई करनी पड़ी। यहां अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने के बाद निगम का दस्ता हैड पोस्ट ऑफिस के पास पहुंचा। जहां लगे गाड़ों को जब्त करने की कार्रवाई की है।