THE BIKANER NEWS बीकानेर। बोलेरो की टक्कर से युवक की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नोखा पुलिस थाने में देसलसर निवासी भगवानाराम ने मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि उसके छोटे भाई रतनलाल मेघवाल ने देसलसर-जांगलू रोड पर एक खेत काश्त पर ले रखा है। बुधवार शाम करीब सवा चार बजे रतनलाल खेत के आगे गेट पर खड़ा था, तभी देसलसर की तरफ से तेज गति में आए बोलेरो चालक ने उसके भाई रतनलाल को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। हादसे के बाद बोलेरो चालक मौके पर गाड़ी छोड़कर भाग गया। घायल रतनलाल को इलाज के लिए अस्पताल में ले जाते समय उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।