कलयुगी पत्नी ने अपने ही पति को इतना पीटा की सिर में आए 17 टाँके



बीकानेर। शहर के जेएनवीसी थाना इलाके में एक पत्नि ने अपने पति को बेहरमी से मारने का मामला सामने आया है। एक पत्नी ने पति को इतनी बेरहमी से पीटा की सिर में 17 टांके आए हैं। क्रिकेट बैट से पत्नी काफी देर तक पति के सिर और कंधे पर वार करती रही। महिला का आरोप है कि पति शराब पीता है और उससे लगातार मारपीट करता है। इसी से गुस्सा होकर उसने पति की पिटाई की है। इस मामले में दोनों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।घटना, बीकानेर शहर के नजदीक स्थित रिडमलसर गांव की है। यहां मंगलवार रात 11 बजे पति-पत्नी अमीन (35) और अनीशा (30) की जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज आने लगी। पड़ोसियों ने सोचा कि शायद इनमें डेली की तरह कोई विवाद हुआ है, लेकिन जब चिल्लाना नहीं रुका तो पड़ोसी उनके घर पहुंचे। वहां का नजारा देख उनके होश उड़ गए। क्योंकि अनीशा अपने पति पर दनादन क्रिकेट बैट बरसा रही थी और अमीन दर्द से चिल्ला रहा था। पुलिस का कहना है कि अमीन के घरवालों ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि- अनीशा काफी देर तक पति के कंधे, सिर और पैरों पर बैट से वार करती रही। इससे अमीन का सिर फट गया और पूरी फर्श पर खून फैल गया।रिपोर्ट में कहा गया है कि- अमीन जब सो रहा था तब अनीशा ने उस पर हमला कर दिया। पड़ोसियों ने अनीशा को पकड़ा और जैसे-तैसे अमीन को बचाकर अस्पताल ले गए। इस घटना में अमीन बुरी तरह घायल हो गया है। उसका बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पत्नी बोली- शराब के नशे में रोज मारपीट करता था
वहीं, पत्नी का आरोप है कि पति बार-बार शराब के नशे में उसके साथ मारपीट कर रहा था। वीडियो में भी बीच-बचाव करने वालों को भी पत्नी कह रही है कि उसे तीन बार पीटा गया तब कोई बचाने नहीं आया। पत्नी ने भी पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। थानेदार महावीर बिश्नोई ने बताया फिलहाल किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

परिवारजन ने किया प्रदर्शन
शहर के जेएनवीसी थाना इलाके में एक पत्नि ने अपने पति को बेहरमी से मारने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर पीडि़त पति ने अपने परिजनों व समर्थकों के साथ जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। प्रदर्शनकारियों को आरोप है कि थाना पुलिस दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की बजाय पति को ही परेशान कर रही है। बताया जा रहा है कि रिडमलसर गांव में आपसी विवाद में पति अमीन अली पर उसकी ही पत्नी ने देर रात सोते हुए पर क्रिकेट के बल्ले से ताबड़तोड़ जानलेवा हमला कर दिया इस हमले में युवक के सिर फट गया जिस पर एक दर्जन से ज्यादा टांके आए हैं। इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से क्रॉस मुकदमें भी दर्ज हो चुके है। अमीन अली के साथ हुए इस दुव्यर्वहार के लेकर गांव के लोगों ने बड़ी संख्या में प्रदर्शन कर मारपीट करने वाली उसकी पत्नी को गिरफ्तार करने की मांग की। इस दौरान युवक के परिजनों ने जेएनवीसी थाना पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की युवक के भाई का कहना है कि आमीन पेंट का काम करता है जिसे उसकी बीवी ने बेवजह ही बल्ले से पीटकर अधमरा कर दिया।