THE BIKANER NEWS:-बीकानेर मिली जानकारी के अनुसार रविवार को चौखुटि पुल के नीचे असामाजिक तत्व ने रेलवे लाइन से ज्वाइंटर को खोलने की कोशिश कर रहे थे। जॉइंट खोलते दो युवकों को समय रहते पास ही बिस्साजी लेजर कारखाने के कर्मियों ने देख लिया। उन्होंने युवकों को पकड़ने की कोशिश की पर वह फरार हो गए। समय रहते ट्रेन आने से पहले इसे रोहिताश बिस्सा ने सही करवा के RPF को सूचना दी। RPF जुटी जांच में।
देखे वीडियो👇👇👇
https://www.instagram.com/reel/DAyD6xAB4ib/?igsh=MWdrd3l6Njdmc3l2OQ==