राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में रंगा ने खेली आतिशी पारी,51 बॉल में बनाए 128 रन,










THE BIKANER NEWS. बीकानेर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है l एक बार फिर बीकानेर के केशव रंगा ने इस बात को सत्य साबित किया हैl चुरू में चल रही 68वीं राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में केशव रंगा के शतक के बदौलत सलुम्बर  टीम को 177 रनों से हरा दिया l

प्राप्त जानकारी के अनुसार फोर्ट स्कूल के केशव का चयन राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में हुआ l चुरू में चल रही इस प्रतियोगिता में केशव रंगा की आतिशी बल्लेबाजी 51 गेंदों में 128 रनों (10 छक्के 9 चोको) की बदौलत बीकानेर की टीम ने 208 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था l पीछा करती हुई विपक्षी टीम मात्र 31 रन पर ढेर हो गई lराज्यस्तरीय प्रतियोगिता में ऐसा पहली बार हुआ जिसमे 51 बॉल में किसी खिलाड़ी ने 128 रन बनाए हो l