निविदा/प्लेसमेंट एजेंसी/ठेका कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी को दिया ज्ञापन

THE BIKANERE NEWS.बीकानेर। निविदा/प्लेसमेंट एजेंसी/ठेका कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी (OSD) श्री लोकेश शर्मा जी को ठेका प्रथा मुक्त करने के लिए सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज (पीबीएम हॉस्पिटल) बीकानेर के एकीकृत चिकित्सा निविदा कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष नीरज खान समेजा एवं संयोजक शिवम उपाध्याय एवं संरक्षक सावन मारू सचिव दिव्या मारू एवं फजल खातून सहित अन्य कर्मचारियों ने दिया ज्ञापन |


राजस्थान की यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री जननायक आदरणीय श्री अशोक गहलोत जी के विशेषाधिकारी (OSD) जन जन के प्रिय युवाओं के आदर्श आदरणीय प्रिय बड़े भाईसाहब श्री लोकेश शर्मा जी (लोकेश भैया) से सर्किट हाउस बीकानेर में आत्मिक मुलाकात कर बीकानेर की पावन धरा पे पधारने पर स्वागत सत्कार एवं हार्दिक अभिनंदन व्यक्त किया एवं साथ ही समस्त निविदा/प्लेसमेंटएजेंसी/ठेका कर्मचारियों को ठेका प्रथा से मुक्त कर सीधे संविदा सेवा अधिनियम मैं शामिल एवं स्थायीकरण करने का प्रस्ताव एवं आग्रह किया|