जिला स्तरीय सब जुनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2024 का हुआ आयोजन, 100 से अधिक खिलाड़ियों ने लिया भाग










THE BIKANER NEWS बीकानेर। बीकानेर जिला ताइक्वांडो संघ की ओर से एक दिवसीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2024 का शुभारंभ गवर्नमेंट लॉ पीजी कॉलेज कैंपस में हुआ. जिसमे मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ भगवानाराम विश्नोई प्रतियोगिता की अध्यक्षता करते हुए खिलाडियों को उज्वल भविष्य की शुभकामनाए दी।

प्रतियोगिता के दौरान सह आचार्य कुमोद जैन, सहायक आचार्य शिव शंकर व्यास, समाजसेवी विकास अग्रवाल, रामकुमार व्यास, अजय बारूपाल आदि मौजूद रहें। जिला स्तर पर आयोजित चैंपियनशिप में 5 से अधिक ताइक्वांडो क्लब के करीब 100 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में जिला स्तर पर मेडल प्राप्त खिलाड़ी 13 और 14 अक्टूबर को जयपुर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष डॉ. राकेश हर्ष और सचिव राजेन्द्र कुमार बुरानियां ने खिलाडियों को खेल भावना का परिचय देने और सफल आयोजन के लिए ताइक्वांडो संघ सभी सदस्यों को धन्यावाद दिया।