मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के काफिले को पुलिस की मौजूदगी में रोकने का मामला सामने आया

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के काफिले को पुलिस की मौजूदगी में रोकने का मामला सामने आया है। जानकारी मिली है कि कोठारी मेडिकल के पास एकीकृत महासंघ के बैनर तले कर्मचारी नेता भंवर पुरोहित की अगुवाई में दस विभागों के संविदाकािर्मकों ने कोठारी मेडिकल अस्पताल के सामने से निकल रहे सीएम की गाड़ी के आगे दौडकर चले गये और उनको रोककर अपनी बात कही। इस दौरान पुलिस जाब्ता भी मौजूद रहा। उसके बाद भी संविदाकर्मियों ने ततपरता दिखाते हुए सीएम की गाड़ी के आगे पहुंच गये। जिसके बाद सीएम ने विनम्रता से उनकी बात सुन ज्ञापन लिया और हाथ जोड़ते हुए आगे निकल गये। अब सवाल उठता है कि आखिर सड़क पर भारी पुलिस जाब्ते होने के बाद भी इस तरह पुलिस के काफिले को रोककर उनको ज्ञापन देना जिसको लेकर प्रशासन में खलबली सी मच गई है।