THE BIKANER NEWS:- त्रिची: तमिलनाडु में 141 यात्रियों को लेकर त्रिची से शारजाह के लिए उड़ान भरने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान यांत्रिक खराबी के कारण करीब दो घंटे से त्रिची इलाके में आसमान में चक्कर काट रहा है. प्रारंभिक जानकारी सामने आई है कि पायलट विमान को सुरक्षित उतारने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं सुरक्षा एहतियात के तौर पर त्रिची एयरपोर्ट पर दस से ज्यादा एंबुलेंस बुलाई गई है।
एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट नंबर
AXB 613 में 141 पैसेंजर और मेंबर सवार हैं। खराबी का पता चलते ही एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक पायलट विमान में मौजूद ईंधन कम करने के लिए आसमान में चक्कर काट रहा है। इसके बाद प्लेन की इमरजेंसी
लैंडिंग कराए जाने की संभावना है।
जानकारी के मुताबिक पायलट की
तरफ से इमरजेंसी मैसेज मिलने के
बाद एयरपोर्ट पर फायर ब्रिगेड और
एंबुलेंस तैनात कर दी गई हैं। साथ ही
इमरजेंसी रेस्क्यू टीम भी तैयार है। पूरे
एयरपोर्ट स्टाफ को अलर्ट रखा गया
है। एयर ट्रैफिक कंट्रोल की तरफ से
लैंडिंग का ऐलान होते ही तय प्रक्रिया
के मुताबिक इसकी इमरजेंसी लैंडिंग
कराई जा सकती है।