बीकानेर, राजस्थान यूथ के सचिव उमेश पुरोहित ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यूथ क्लब के द्वारा सर्व समाज के प्रीतिभावन छात्र व छात्रओं जिसने 10 वी ओर12 वी 80 प्रतिशत अंक लाने वालो को सम्मानित किया जाएगा व कार्यक्रम में अतिथि के रूप में बीकानेर पीबीएम अस्पताल के पूर्व अधीक्षक डॉ प्रमेंद्र सिरोही, पूर्व नगर विकास न्यास अध्यक्ष व समाजसेवी महावीर रांका, यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष धनपत चायल व जयदीपसिंह जावा के नेतृत्व में पोस्टर का विमोचन किया गया। इस कार्यक्रम में युवा नेता जयदयाल गोदारा, एडवोकेट श्याम सुंदर चौधरी, सचिव सोहन रामराव ,चंद्रकांत व्यास, मूलचन्द रामावत, मुमताज शेख़, पवन रामावत, कैलाश गहलोत, सुंदरलाल प्रजापत,नरेश पुरोहित, मैक्स नायक, मेघराज तंवर, भवानी चौधरी, जितेंद्र नायक, धुर्व व्यास, विशाल बेनीवाल, बलराम नायक, रघुनाथ बेनीवाल, तोलाराम सियाग,विपिन पुरोहित,आसू व्यास,, शिव चुरा,विकास रंगा सहित अन्य। बीकानेर के कई गणमान्य और समाजसेवी भी उपस्थित थे।