THE BIKANER NEWS:-बीकानेर। पिछले 8 सालों से अपने ग्राहकों को हमेशा नवीनतम जेंट्स के उपलब्ध करवा रहा देशी वार्डरोब अपनी नई शॉप 15 अक्टूबर को खजांची मार्केट में खोलेगा।
देशी वार्डरॉब से जुड़े कुलदीप जैन ने बताया शॉप का शुभारंभ सेवाश्रम के बच्चों द्वारा मंगलवार सुबह 11:15 बजे किया जाएगा। खजांची मार्केट के शॉप नंबर 11 में कोट सूट, ब्लेजर, कुरता पायजामा, पार्टी वियर शर्ट, पार्टी वियर पैंट, कॉटन ट्रॉउज़र, कोटन शर्ट, जीन्स, टीशर्ट, लोअर की नवीनतम वेरायटी उपब्लध करवाई जायेगी।