THE BIKANER NEWS.मुरलीधर व्यास नगर की मुख्य रोड के साथ लगभग सभी एरिया में लगी स्ट्रीट लाइटें पिछले कई महीनों से बंद पड़ी हैं। यहा रोड पर अंधेरा पसरा हुआ है। यहां से रात में निकलना खतरे से खाली नहीं। विभाग इनकी रिपेयर नहीं कर रही है। लाइटों के बंद होने से चोरी व छीनाझपटी की आपराधिक वारदातें होने का भी लोगों में डर बना हुआ है। इसके अलावा यहा सड़क पर गडे भी बहुत हैl जिसके कारण आए दिन दुर्घटना होती रहती हैl यहा के निवासियों का कहना है कि पिछले कई महीने से यह लाइटें बंद पड़ी हैं। मुख्य रोड और कोलोनी की गलियों की कोई भी सुध बुध नहीं ले रहा है। शाम के समय में किसी का भी अकेले घर से निकलना खतरे से खाली नहीं है। इस संबंध में पार्षद महोदय से भी कई बार विचार विमर्श किया गया,लेकिन कोई हल नहीं निकलाl नयाशहर थाना क्षेत्र में आने वाली ये कॉलोनी आपराधिक गति विधियों का अड्डा बनती प्रतीत हो रही हैl चोर अँधेरे का फायदा उठाकर अपना काम आसानी से कर लेते हैl
यहाँ के निवासी बताते है की मुरलीधर की हालत खस्ता हैl पार्को के सौन्द्रियकरण की बात हो,स्ट्रीट लाइट की बात हो या फिर सड़क की कोई भी काम सुचारू नहीं हैl मुरलीधर में 12 से ज्यादा पार्क है लेकिन किसी की चार दिवारी टूटी हुई है तो किसी में लाइट नहीं होने के कारण बच्चो या बुजुर्गो के साथ अनहोनी होने का खतरा हर समय रहता हैlबरसात के समय नाले जाम होने और सड़क पर गडे होने की वजह से पानी सडको पर आ जाता है जिस से भी दुर्घटना होने का भय हमेशा बना रहता हैl