THE BIKANER NEWSIबीकानेर। बीकानेर संभाग के चूरू जिले में एक 19 वर्षीय युवती लापता हो गई। युवती के परिजनों ने किडनैपिंग की आशंका जताते हुए कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया। यह मामला चूरू शहर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की है। रिपोर्ट में बताया कि 19 साल की युवती शुक्रवार की रात को अपने घर पर सोई थी, लेकिन सुबह जब परिजनों ने देखा तो वह घर में नहीं मिली। इस पर परिवार के लोगों ने युवती के परिवार, रिश्तेदारी सहित अन्य जगह तलाश किया। मगर युवती का कोई सुराग नहीं लगा। कोतवाली में दी रिपोर्ट में परिजनों ने एक व्यक्ति पर शक भी जताया कि मुकुन्दगढ़ के पास गांव पुसकाणी का व्यक्ति शायद उसे रात को किसी समय बहला फुसलाकर किडनैप कर ले गया है। कोतवाली थाना पुलिस ने युवती के भाई की रिपोर्ट पर गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। गौरतलब है कि युवती का पिता दूसरे गांव में ईंट भट्टे पर काम करता है, जिनका हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में प्लॉट लिया हुआ था। जहां मकान बनाकर रह रहे थे।