बेखौफ चोरो ने आज फिर उडाई एक मोटरसाइकिल

 बीकानेर शहर में मोटरसाइकिल चोरों की गैंग पुलिस से बैखोफ होकर दिनदहाड़े चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है। तो वंही दूसरी और पुलिस के हाथ इन चोरों तक पहुंचने में नाकारा साबित हो रहे है। बीते महीनों से शहर के अलग अलग इलाकों से दर्जनों मोटरसाइकिले ये शातिर चोर उड़ा ले गए है जिसके मामले शहर के हर थानों में दर्ज है। लेकिन ताज्जुब की बात यह है कि अब तक इस पर शिकंजा नही कसा गया ।

रविवार को दिनदहाड़े फिर एक मोटरसाइकिल म्यूजियम सर्किल के समीप आर्मी गेट के सामने वाली रोड़ स्थित एक होटल के आगे से चोरी हो गई । मोटरसाइकिल लेकर फरार हुए शातिर चोर पास ही लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गए ।

फुटेज में दिख रहे है दो चोर एक मोटरसाइकिल पर आए और बड़ी शातिराना तरीके से मास्टर चाबी लगाकर मोटरसाइकिल लेकर जयपुर रोड़ की ओर फरार हो गए, हालांकि चोर जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए है। दोनो चोरों ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था ।

चोरों के हुलिए से आशंका जताई जा रही कि ये किसी बाहरी गैंग के सदस्य हो सकते है। ऐसे में पुलिस को एक्टिवनेस होकर इन चोरों की गैंग का खुलासा करना होगा,ताकि आमजन में भय व असुरक्षा का माहौल ना बने। देखें भागते हुए चोरों का वीडियो

पीड़ित की जुबानी…
पीड़ित नीरज खान समेजा ने बताया म्यूजियम सर्किल के समीप आर्मी गेट के सामने वाली रोड होटल पद्मिनी निवास के बाहर मेने अपनी बाइक स्प्लेंडर प्लस स्पेशल एडिशन RJO7 SF 5129 कलर ब्लैक एवं गोल्डन पट्टी ब्लैक एलयूवहील खड़ी कर रखी थी। रविवार दोपहर करीब 2:10 के आसपास अज्ञात चोर जो कि मुंह पर दुपट्टा पहने हुआ था,जो बाईक उठाकर रफ्फूचक्कर हो गया। जाते समय चोर सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए है।