बीकानेर:-सावन के पहले सोमवार को विश्वजीत महादेव मंदिर में जेठा राम जी द्वारा 21 किलो घी से महादेव बाबा का अभिषेक करवाया गया और विश्वकल्याण की कामना की गई पंडित श्री कैलाश कुमार व्यास मोरिया महाराज पंडित बृज मोहन जी पुरोहित पंडित अर्जुन व्यास हरीश जी सुथार द्वारा बाबा का सिंगार किया गया और आरती समस्त मोहल्ले वासी उपस्थित रहे