THE BIKANER VNEWS:-
छोटी काशी बीकानेर की धरा पर और देश विदेश में अपनी चमक बिखेरने वाले हम सब के पूजनीय गुरुदेव अशोक जी थानवी की आज द्वितीय पुण्यतिथि पर उनके चाहने वालो ने गुलाब के फूल उनके छाया चित्र पर अर्पित किए और उनको याद किया और बताया गुरुदेव द्वारा दिये गए ज्ञान और उचित मार्गदर्शन से आज भी हम अपने जीवन की कठिन से कठिन समस्यों का सामना आसानी से कर पा रहे है। गुरुदेव भले ही शारीरिक रूप से हमारे बीच नही है लेकिन उनकी अनुभूति सदैव हमे होती रहती है। उनकी बातें, उनके विचार, उनके तर्क, उनकी शिक्षा हमारा मार्गदर्शन करती रहती है। आपका जीवन हमारी प्रेरणा रहा है आपका आदर्श हमारा मार्ग दर्शक रहा आपके उच्च विचार हम जीवन भर नही भूलेंगे और उनसे जुड़े कई किसे साझा किये गुरुदेव एक चमकते सितारे की तरह आज भी हम सब का मार्ग दर्शक कर रहे है और हमारी यादों में और दिलो में आज भी वे बसे है गुरु देव को नमन
तस्मे श्री गुरवे नमः