THE BIKANER NEWZ:- श्रीगंगानगर में मारपीट का दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है। एक युवक को जमीन पर पटकर पांच लोगों ने लाठी-डंडों व रॉड से मार-मारकर दोनों पैर तोड़ दिए। वारदात के बाद अधमरी हालत में छोड़कर फरार हो गए। वहीं घटना के दौरान एक बदमाश ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायर भी कर दिया। घटना सोमवार शाम 7 बजे जिले के सूरतगढ़ के नए हाउसिंग बोर्ड में वाटरवर्क्स की टंकी के पास की है। डीएसपी शिवरतन गोदारा ने बताया कि संदीप स्वामी (26) पुत्र प्रभातीलाल नए हाउसिंग बोर्ड में बनी वाटर वर्क्स टंकी के पास बाइक लगाने के बाद राजू की दुकान के पास खड़ा था। इसी दौरान कार में सवार होकर आए 5-6 लोगों ने युवक पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। बदमाशों ने पीट पीटकर युवक के दोनों पैर तोड़ दिए। शुरुआती जांच में दोनों पक्षों के बीच आपसी रंजिश की बात सामने आई है। उन्होंने बताया घायल अभी बयान देने की हालत में नहीं है। वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे में मारपीट के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा। सूचना के बाद डीएसपी शिवरतन गोदारा, सीआई रामकुमार लेघा, एएसआई ताराचंद गोदारा व नूर मोहम्मद पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
बयान देने की हालत में नहीं घायल
एसआई ताराचंद ने बताया कि युवक की हालात गंभीर है, जिसे श्रीगंगानगर रेफर कर दिया है। घायल युवक बयान देने की हालात में नहीं था। सूचना पर युवक के परिजन भी मौके पर पहुंचे। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। घटनाक्रम के बाद अस्पताल में युवकों की भीड़ जमा हो गई।