आज पीले पन्जे ने यहाँ हटाया अतिक्रमण

पिछले काफी दिनों से नगर निगम शहर में हो रखे अतिक्रमणाों को हटाने का कार्य संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन के निर्देशों पर लगातार हो रहा है। ऐसे में मंगलवार को निगम की टीम अचानक दिनदयाल सर्किल पहुंची और वहां पर बने ट्रैवल एजेंसी द्वारा अतिक्रमण रखा जिसको पुलिस के जाब्त के साथ पूरी तरह से हटा दिया गया है। इतने अतिक्रमण हटाने के बाद भी भारी मात्रा में लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है।
इन इलाकों में है अतिक्रमण
ठंठेरा बाजार से लेकर रांगड़ी तक, बड़ा बाजार से लक्ष्मीनाथ मंदिर, लक्ष्मीनाथ मंदिर से मोहता सराय , जस्सूसर गेट, मोहता चौक, तेलीवाड़ा चौक आदि इलाको सडक़ को अतिक्रमण कर 6 फूट तक कर डाली है।