उदयगिरि जी महाराज आश्रम मे भेरूनाथ भक्त मंडल द्वारा हुआ सस्त्रधारा अभिषेक



बीकानेर दिनांक 19-7-12 को छोटी काशी नत्थुसर गेट स्थित उदयगिरी जी महाराज आश्रम मे सावन मास मे श्रृष्ठि के पालनहार भोलेनाथ का केसर जड़ी बूटी से सस्त्र धारा अभिषेक ज्योतिष आचार्य राहुल शंकर थानवी के सानिध्य मै किया गया!!

तत्पश्चचात फूलों से श्रृंगार के साथ पूजा अर्चना कर देश- प्रदेश के सामाजिक सोहार्द की मंगलकामना की !!

बीकानेर के युवा कलाकार नारायण किराडु द्वारा भोलेनाथ के भजनों की प्रस्तुति दी गयी साथ ही तबला पर संगत हेमंत शर्मा ने दी।

इस अवसर पर युवा उधमी समाज सेवी आशीष चुरा, दिनेश ओझा मनमोहन किराडु, भेरुरतन ओझा, अरुण कल्ला, हेमंत सेवग , अभिषेक पुरोहित, निखिल हर्ष, ऋषभ हर्ष, भरत सुथार, मोहित चुरा , गोविंद तावणीयाँ, महेश ओझा, राहुल पारीक, विश्वजीत स्वामी आदि भक्तगण मौजूद रहे।

पण्डित अरुण व्यास, मनीष पुरोहित के निर्देशन मे मंत्रोच्चारण के साथ पूजा- अर्चना की गयी।