नया शहर थाना क्षेत्र के मुरलीधर मे फिर हुई चोरी की घटना

बीकानेर। अभी शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला के भतीजे के घर हुई चोरी को अंजाम देने वालों का कुछ सुराग भी नहीं लगा की। फिर से शहर के नयाशहर थाना इलाके में हुई चोरी की वारदात ने क्षेत्र के वांशिदों में भय का माहौल पैदा कर दिया है और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगने शुरू हो गये है। वारदात मुरलीधर व्यास कॉलोनी के एसडीपी स्कूल के पास की है। जहां अज्ञात चोरों ने मनोज कुमार व्यास के घर में सैंधमारी कर लोहे के बक्शे में रखा सोने चांदी का सामान सहित नकदी ले उड़े। जानकारी के अनुसार देर रात दो से तीन युवकों ने इस वारदात को अ ंजाम देते हुए घर के मैन गेट का ताला तोड़कर अंदर कमरे का ताला भी तोड़ा और वहां पड़ी लोहे की संदुक में रखी सोने की नाथ,पन्द्रह हजार नकदी,चांदी की गिलास सहित अन्य सामान चुरा ले गये। इस सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मकान मालिक मनोज कुमार व्यास ने बताया कि सुबह जब कॉरपेन्टर आया तो मकान का ताला टूटा देख उसने सूचना की। जिसके बाद मौके पर पहुंच पुलिस को इतला की। पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। आपको बता दे कि मनोज कुमार ने अभी आठ जुलाई को ही मकान का मूहुर्त किया है। और यहां काम जारी है।